रिलायंस में एफआईआई की बड़ी खरीदारी, तीन महीनों में 5750 करोड़ रुपये के खरीदे

रिलायंस में एफआईआई की बड़ी खरीदारी, तीन महीनों में 5750 करोड़ रुपये के खरीदे
रिलायंस में एफआईआई की बड़ी खरीदारी, तीन महीनों में 5750 करोड़ रुपये के खरीदे

नई दिल्ली | धनकुबेर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 25.2 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।
कंपनी की नियामक संस्था को दी जानकारी में यह खुलासा किया है।
जुलाई से सितंबर तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 2.73 करोड़ शेयरों की खरीदारी की। शेयर बाजार में गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2107 रूपए पर बंद हुआ है। मार्केट मूल्य के हिसाब से यह खरीदारी लगभग 5750 करोड़ रुपये की है।


रिलायंस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक सितंबर तिमाही के अंत तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पास 165.8 करोड़ शेयर थे, जो कुल शेयरधारिता का 25.2 प्रतिशत है। अप्रैल से जून तिमाही में 30 विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास कुल 163.07 करोड़ शेयर ही थे।
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने रिलायंस में एफआईआई के निवेश पर एक नोट जारी कर कहा है कि रिलायंस में एफआईआई का निवेश नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। उधर म्युचुअल फंड्स ने रिलायंस में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। जून तिमाही में घरेलू म्युचुअल फंडों की आरआईएल में हिस्सेदारी 5.37 प्रतिशत थी जो सितंबर में घटकर 5.12 प्रतिशत रह गई।
प्रर्वतकों ने भी अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है। उन्होंने ने भी अपनी हिस्सेदारी 50.37 प्रतिशत से बढ़ाकर 50.49 प्रतिशत कर ली है।

Share this story