लखनऊ में रेलवे ठेकेदार पर हमला,धनंजय पर आरोप

लखनऊ में रेलवे ठेकेदार पर हमला,धनंजय पर आरोप

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/


लखनऊ। वार्ता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में सोमवार शाम अज्ञात बदमाशों ने हरदोई निवासी रेलवे ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया जिसमें उसका गनर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अजंता अस्पताल के सामने सरेराह गोली चलने से भगदड़ मच गयी। उन्होने बताया कि रेलवे का ठेकेदार और जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कालिया इमरजेंसी में भर्ती रेलवे के एक ठेकेदार जुबेर सिद्दिकी को देखने के बाद अस्पताल से बाहर निकल कर कार में बैठने जा रहे थे कि इस बीच हथियारबंद बदमाशाें ने उसको निशाना बनाकर गोलियां दागनी शुरू कर दी।

इसे जरूर पढ़ें : प्रियंका से आवास खाली कराना सत्ता का अहंकार : पवार


इस बीच कालिया का गनर रामरूप कार से नीचे उतरा और बदमाशों को ललकारा जिस पर बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारी जिस पर वह घायल होकर गिर पड़ा। सरेशाम ताबड़तोड़ फायरिंग से बाजार में दहशत व्याप्त हो गयी और दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। इस बीच बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
सुरेन्द्र कालिया ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उस पर यह हमला करवाया है। धनंजय उसे काफी दिनो से रेलवे की ठेकेदारी से हटने की धमकी दे रहे थे। नामजद तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि कालिया पूर्वांचल के माफिया का गुर्गा है। जून 2013 में डीआरएम ऑफिस हजरतगंज में टेंडर को लेकर सुरेंद्र कालिया और नरेंद्र राणा नामक एक अन्य ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट हुयी थी। पुलिस को इस हमले के पीछे भी रेलवे ठेकेदारी को लेकर वर्चस्व का शक है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है।

Share this story