मणिपुर में सेना पर घात लगाकर हमला, तीन जवान शहीद

मणिपुर में सेना पर घात लगाकर हमला, तीन जवान शहीद

Newspoint24.com/newsdesk/अरविंद राय/

चंदेल (मणिपुर) । भारत-म्यांमार सीमाई इलाके के चंदेल जिला में मणिपुरी उग्रवादी संगठन ने बुधवार देर शाम को घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें असम रायफल के तीन जवान शहीद हो गए। पांच घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, औपचारिक तौर पर हमले के पीछे किस उग्रवादी गुट का हाथ है, यह अभी सामने नहीं आया है।

यह घटना राजधानी इंफाल से लगभग 100 किमी दूर घटी है। बुधवार की रात लगभग 08.30 बजे के आसपास 4वीं असम राइफल्स के साथ कुछ अज्ञात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। सूत्रों ने दावा किया है कि हमला करने वाले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) संगठन के उग्रवादी थे। यह हमला मणिपुर के चंदेल जिला के तहत साजिक्ताम्पाक इलाके में हुआ। उग्रवादियों से लड़ते हुए 4वीं असम रायफल के तीन जवान शहीद हुए हैं। शहीद होने वालों में नं 412160 हवलदार/जीडी प्रणय कलिता, 5009574 आरएफएन/जीडी रतन सलाम और 5000039 आरएफएन/जीडी मैथना कोन्याक शामिल हैं।इस मुठभेड़ में 05 जवान घायल भी हुए हैं जिन्हें पश्चिम इंफाल जिला स्थित सैन्य अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि उग्रवादियों ने पहले सेना के कैंप पर एक आईईडी विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई शुरू होने पर उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए पहाड़ी इलाके में फरार हो गए। मुठभेड़ वाले इलाके को सुरक्षा बलों ने घेरकर तलाशी अभियान आरंभ कर दिया है।

Share this story