एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन में दोबारा शुरु किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन में दोबारा शुरु किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटी दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन का दूसरे तथा तीसरे चरण का मानव परीक्षण एक सप्ताह के अंतराल के बाद ब्रिटेन में दोबारा शुरु कर दिया है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने रविवार को बताया कि परीक्षण के दौरान करीब 18,000 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन दी गयी। इस तरह के वृहद स्तर के परीक्षण में कुछ वालंटियर के अस्वस्थ होने की संभावना रहती है और प्रत्येक वालंटियर के स्वास्थ्य का सावधानी पूर्वक मूल्यांकन आवश्यक होता है ताकि वैक्सीन के सुरक्षा संबंधी पहलू का आकलन हो सके।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा है कि गत छह सिंतबर को एस्ट्राजेनेका ने समीक्षा प्रक्रिया के लिए सभी चार वैश्विक परीक्षणों को रोक दिया था ताकि वैक्सीन की सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों की एक स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा समिति तथा राष्ट्रीय नियामक से समीक्षा करायी जा सके। वैक्सीन पर जारी परीक्षण के रोके जाने के दौरान भी सभी वालंटियर के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जाती रही है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कहना है कि अब समीक्षा प्रक्रिया पूरी हो गयी है और स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा समिति तथा राष्ट्रीय नियामक के निर्देश पर ब्रिटेन में वैक्सीन का परीक्षण दोबारा शुरु होगा। वालंटियर के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है। हम अपने वालंटियर की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और शोध के दौरान उच्च मानकों का पालन कर रहे हैं।

Share this story