कोरोना का कहर जारी 24 घंटों में 7466 नये मामले, कुल संख्या पहुंची 1,65,799 मौत हुई 4706

कोरोना का कहर जारी 24 घंटों में 7466 नये मामले, कुल संख्या पहुंची 1,65,799 मौत हुई 4706

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता /

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ने के कारण इस महामारी की विकरालता बढ़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 7466 नये मामले सामने आने से मरीजों की कुल संख्या 1,65,799 पर पहुंच गयी है। साथ ही इस दौरान 175 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इससे संक्रमित 3414 लोग ठीक हुए हैं। जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 71,106 हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इससे 1,65,799 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4706 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 89987 सक्रिय मामले हैं। देश में बुधवार और मंगलवार को नये मामलों में कमी देखी गयी थी। बुधवार को 6387 तथा मंगलवार को 6535 नये मामले सामने आये थे। लेकिन इसके बाद दो दिन से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी गयी।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस राज्य में कोरोना ने बहुत कहर बरपाया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2598 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में अब तक इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,546 हो गई है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 1982 लोगों की मौत हुई है तथा 18,616 इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं।

Share this story