यूपी में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के गठन को मंजूरी

यूपी में  महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के गठन को मंजूरी

Newspoint24.com/newsdesk/

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध पर नियंत्रण पाने के लिये सोमवार को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के गठन को मंजूरी दे दी।
आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिये समन्वित प्रयासों के दृष्टिगत ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ तथा ‘अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा’ के नवीन पद एवं कार्यालय के गठन की स्वीकृति दी गयी है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत महिला उत्पीड़न संबंधी सभी इकाइयां जैसे महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन-1090 आदि नवगठित महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अंतर्गत समाहित होंगे।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में महिला एवं बाल अपराध को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सरकार ने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पुलिस एवं जिला प्रशासन को दिये लेकिन इसके बावजूद घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है। आगामी मानसून सत्र में विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकता है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story