अनूपपुर: नकाबपोश चोरों ने एटीएम तोडऩे का किया असफल प्रयास

अनूपपुर: नकाबपोश चोरों ने एटीएम तोडऩे का किया असफल प्रयास

Newspoint24.com/newsdesk/

सीसीटीवी में हथौड़ा के साथ नजर आए दो नकाबपोश, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। रामनगर थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित भगत सिंह चौक स्थिल सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर दो नकाबपोश चोरों ने हथौड़े से बूथ को तोडऩे का असफल प्रयास किया। लेकिन पैसे नहीं निकाल सके, जिसके बाद दोनों चोर भाग निकले। लेकिन एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों नकाबपोश चोर हथौड़े के साथ कैद हो गए हैं। घटना की सूचना बैंक शाखा प्रभारी ने 26 सितम्बर की सुबह रामनगर थाना में दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि दो नकाबपोश चोर बीती रात बड़ा हथौड़ा लेकर एटीएम बूथ में घुसे। इसकी जानकारी रात 2.40 बजे ही मुंबई स्थित ई सर्विलांस विभाग को लगी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस मुख्यालय भोपाल को दी गई, जहां से इस घटना की सूचना एसडीओपी कार्यालय कोतमा को दी गई। एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद एटीएम बूथ स्थल पहुंचे। पुलिस की सक्रियता में नकाबपोश फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह 4 बजे शाखा प्रबंधक सचिन श्रीवास्तव को दी गई, जहां शाखा प्रबंधक बैंक पहुंचकर घटना का मुआयना किया। अपराधियों द्वारा एटीएम की मशीन तोड़ी गई है, लेकिन वह राशि नहीं निकाल पाए।  गौरतलब है कि यह तीसरी घटना है जब क्षेत्र के एटीएम को चोरों द्वारा तोडऩे का प्रयास किया गया है

Share this story