विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो विधायकों को भेजा नोटिस

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो विधायकों को भेजा नोटिस

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सोमवार दोपहर दो विधायकों को भेजा गया है। जिसके बाद उनके बयान दर्ज कर इन लोगों से पूछताछ की जाएगी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी की दर्ज हुई एफआईआर और उनके द्वारा दी गई ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार विश्वेन्द्र सिंह व भंवरलाल शर्मा के सरकारी आवास पर नोटिस भेजा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिले ऑडियो टेप में विश्वेन्द्र सिंह की आवाज हो सकती है, यह मानकर नोटिस भेजा गया है। नोटिस के जरिए दोनों विधायकों को तीन दिन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय पहुंचकर बयान दर्ज कराने के लिए लिखा गया है। इधर सोमवार को ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन सहित पुलिस अधीक्षक व अनुसंधान अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दर्ज हुए मामले में जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मामलो में चर्चाएं की गईं। वहीं मामले में पूर्व में गिरफ्तार संजय जैन को भी जल्द पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार जा सकता है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पूछताछ कर सकता है।

Share this story