पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख देने का ऐलान

पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख देने का ऐलान

पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख देने का ऐलान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तरनतारन जाकर पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीमावर्ती जिलों में जहरीली शराब के कारण मारे गए लोगों के आश्रितों को सहायता राशि दाे लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का ऐलान किया है। अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अमृतसर, तरनतारन व गुरदासपुर जिलों में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। पंजाब में उक्त तीन जिलों में अब तक जहरीली शराब के कारण 113 लोगों की मौत हो चुकी है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने शराब पीने से बीमार हुए लोगों का मुफ्त उपचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहरीली शराब से लोग मरे नहीं बल्कि मारे गए हैं। यह हत्या है, ऐसे में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी आंखों की रोशनी गई है उन्हें भी पांच-पांच लाख की सहायता दी जाएगी। अमरिंदर सिंह ने मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पक्का मकान देने का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनकी सपंत्ति भी कुर्क की जाएगी। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Share this story