एम्बिएंस मॉल निर्माण : दिल्ली, चंडीगढ, पंचकुला में सीबीआई के छापे

एम्बिएंस मॉल निर्माण : दिल्ली, चंडीगढ, पंचकुला में सीबीआई के छापे

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एम्बिएंस मॉल निर्माण में कथित अनियमितता मामले में दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के पंचकुला के चार ठिकानों पर सोमवार को छापे मारे।

सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया कि एम्बिएंस समूह और इसके निदेशक मंडलों में से एक राज सिंह गेहलोत के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे।

प्रवक्ता के अनुसार, गेहलोत के दक्षिणी दिल्ली के हौज खास स्थित आवास और ग्रीन पार्क स्थित कार्यालय परिसारों में छापे मारे गये हैं। इसके अलावा चंडीगढ और पंचकुला में भी सीबीआई ने छापेमारी की।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 19.98 एकड़ जमीन पर कथित तौर पर अवैध कॉमर्शियल बिल्डिंग बनाने के मामले में सीबीआई को जांच सौंप दी थी।

सीबीआई ने इस सिलसिले में एक निजी व्यक्ति, दो निजी कंपनियों और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के अज्ञात अधिकारियों, टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग एवं अन्य निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Share this story