सारे रिकॉर्ड टूटे बंगाल में एक दिन में 1589 लोग कोरोना पॉजिटिव

सारे रिकॉर्ड टूटे बंगाल में एक दिन में 1589 लोग कोरोना पॉजिटिव

Newspoint24.com/newsdesk/


कोलकाता । पश्चिम बंगाल में कोरोना के सारे रिकॉर्ड बुधवार को टूट गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान कुल 1589 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है। इसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 34427 हो गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महज एक सप्ताह के अंदर संक्रमण का आंकड़ा तीन गुना हो गया है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

हालांकि 24 घंटे में 749 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 20680 हो गई है। 20 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1000 पर पहुंची है। एक्टिव लोगों की संख्या 12747 पर पहुंच गई है। स्वस्थ होने वालों की दर भी लगातार घटने लगी है। एक सप्ताह पहले बंगाल में रिकवरी रेट 66 फीसदी के पार था जो अब गिरकर 60.06 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 11388 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। राज्य में अब तक कुल 649928 लोगों के सैंपल जांचे चुके हैं, जिनमें से 5.30 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के कुल 52 लेबोरेटरी में कोरोना की जांच हो रही है। उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने के शुरुआत में कोरोनावायरस का नियमित आंकड़ा 500 से 600 के अंदर रह रहा था जो अब सीधे बढ़कर 1600 के करीब पहुंच गया है जिसकी वजह से‌ ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज्य में संक्रमण अपने अधिकतम रफ्तार पर है।

Share this story