आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन सकते हैं अली खान

आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन सकते हैं अली खान

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन सकते हैं। आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितम्बर से हो रहा है।

समझा जाता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के बदले अली को चुना है लेकिन आईपीएल ने अभी तक अली को टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं दी है।

अली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं जो केकेआर के मालिक शाहरुख खान की ही टीम है। नाईट राइडर्स ने इस सत्र में अपने सभी 12 मुकाबले खेले और चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।

अली सीपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने पिछले तीन साल में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके कारण उन्हें दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने का मौका मिला है। वह पिछले सत्र में भी केकेआर की नजर में थे। सीपीएल के इस सत्र में उन्होंने आठ मुकाबलों में 7.43 के इकॉनोमी से आठ विकेट झटके।

Share this story