भाजपा से ठनी ,अकाली दल ने एनडीए से नाता तोड़ा

भाजपा से ठनी ,अकाली दल ने एनडीए से नाता तोड़ा

Newspoint24.com/newsdesk/


चंडीगढ़। एनडीए के लम्बे सहयोगी शिरोमणी अकाली दल ने अब एनडीए से नाता तोड़ लिया है। आज चंडीगढ़ में अकाली दल की कोर कमेटी की चार घंटे तक चली बैठक में ये फैसला लिया गया।


बैठक पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई और सुखबीर ने खुद इसका खुलासा किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि अकाली दल को एनडीए में उपेक्षित किया जा रहा था और किसी निर्णय में शामिल नहीं किया जाता था। कृषि बिलों का मामला इनमे एक था।


उल्लेखनीय है कि कृषि बिलों के विरोध के चलते अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और 25 सितम्बर को अकाली दल ने अपनी प्रथम रैली और रोष प्रदर्शन केंद्र की सरकार के विरुद्ध राज्य भर में किया था।

Share this story