अजमेर : नकदी एवं शराब के साथ पकड़े जाने के बाद आरोपी एसआई का दो मंजिला मकान सीज

अजमेर : नकदी एवं शराब के साथ पकड़े जाने के बाद आरोपी एसआई का दो मंजिला मकान सीज

Newspoint24.com/newsdesk/

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने रिश्वत के आरोपी सब इन्सपैक्टर केशरसिंह के स्थानीय शास्त्रीनगर स्थित दो मंजिला आवास को सीज कर दिया।

ब्यूरो की ओर से उक्त कार्यवाही उपाधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में की गई। पारसमल ने बताया कि बीती रात नकदी एवं शराब के साथ पकड़े जाने के बाद से ही उनके मकान की सर्च लम्बित थी, जिसके तहत टीम ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुर की। मकान में किसी भी परिजन के नहीं होने के चलते मकान को सीज किया गया है, परिजनों के आने के बाद उनकी उपस्थिति में मकान की तलाशी ली जायेगी।

उल्लेखनीय है कि आरोपी केशरसिंह नरुका 11 लाख रूपए से ज्यादा की रिश्वत की राशि एवं शराब के साथ अजमेर के निकटवर्ती थांवला थानाक्षेत्र टोलनाके पर पकड़ा गया था। ब्यूरो टीम मामलें की जांच में जुटी है।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :

Share this story