अजमेर डिस्कॉम: बिजली चोरों पर सवा आठ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

अजमेर डिस्कॉम: बिजली चोरों पर सवा आठ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

Newspoint24.com/newsdesk/

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम के 972 इंजीनियरों ने एक साथ 9382 जगहों पर छापा मारकर 4460 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। इन पर 8.31 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। अजमेर डिस्कॉम ने पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर बिजली चोरों को सबक सिखाने और राजकोष को घाटा पहुंचाने से रोकने के लिए हल्ला बोल टू अभियान शुरू किया है। डिस्कॉम का इस साल 14 प्रतिशत से कम बिजली छीजत का लक्ष्य है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने बताया कि उन्होंने निगम की ओ एण्ड एम विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा, स्टोर शाखा व प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी प्रत्येक शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह निगम के 972 इंजीनियरों ने 11 जिलों में 9382 परिसरों की जांच की। जिसमें 4460 विद्युत चोरियांं पकड़ी गई। निगम ने बिजली चोरों पर 8.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 535 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जिन पर 01.26 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 116, अजमेर जिलावृत में 127, भीलवाड़ा में 335, चित्तौड़गढ़ में 498, सीकर में 270, उदयपुर में 266, राजसमंद में 117, बांसवाड़ा में 177, डुंगरपुर में 123, प्रतापगढ़ में 93 मामले व झुंझुंनु में 340 मामलें विद्युत चोरी के बनाए गए। इसके अतिरिक्त निगम की एम एण्ड पी विंग ने भी इस बार 410, प्रोजेक्ट विंग ने 83, स्टोर विंग ने 37 व विजिलेंस विंग ने 311 विद्युत चोरियां पकड़ी। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 622 जगह विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामलें दर्ज किए जिसका 69.18 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया।

Share this story