हमीरपुर को प्रदूषण से बचाने के लिये स्थापित होगा एयर क्वालिटी माउन्टिंग स्टेशन

हमीरपुर को प्रदूषण से बचाने के लिये स्थापित होगा एयर क्वालिटी माउन्टिंग स्टेशन

हमीरपुर | उत्तर प्रदेश में हमीरपुर की सीमा पर स्थापित हो रहे एशिया के सबसे बड़ा विद्युत पावर प्लांट से जिले को वायु प्रदूषण से बचाने के लिये मुख्यालय के चार किलोमीटर रेंज में एयर क्वालिटी माउन्टिंग स्टेशन की शीघ्र ही स्थापना की जायेगी।
स्टेशन जिले में प्लांट की वजह से फैलने वाले प्रदूषण की जानकारी देगा। जिला प्रदूषण अधिकारी घनश्याम ने आज यहां कहा कि सरकार ने प्रदूषण को लेकर विशेष सावधानी व सख्त कानून बनाने का फैसला लिया है। हालांकि हमीरपुर में
प्रदूषण की खराब स्थिति नही है लेकिन वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये वो जिले के एआरटीओ को कई पत्र लिख चुके हैं । वाहनों की जांच कर प्रदूषण रोकना उनकी ही जिम्मेदारी है।
लोगो को ठीक शहर के किनारे स्थापित पावर प्लांट के प्रदूषण को लेकर चिंता है इसके नि्दान के लिये कल कानपुर शहर से एक टीम हमीरपुर में सर्वे करने आयी थी। मुख्यालय के चार किलोमीटर की रेंज मे ही एयर क्वालिटी माउन्टिंग स्टेशन की स्थापना की जानी है इसके लिये चार पांच गांवों को चिंहित किया गया है जहां स्टेशन स्थापित किया जायेगा।

Share this story