नागल के बाद रामकुमार भी क्वालीफाइंग में हारे

नागल के बाद रामकुमार भी क्वालीफाइंग में हारे

Newspoint24.com/newsdesk/

पेरिस । भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल के बाद अब रामकुमार रामनाथन को भी क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के क्वालीफाइंग के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

नागल ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बनायी थी जो हाल ही में समाप्त हुआ था। मई में होने वाला फ्रेंच ओपन कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था जिसका आयोजन 27 सितंबर से होगा। टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबलों में नागल को पहले दौर में जर्मनी के डस्टिन ब्राउन ने लगातार सेटों में 7-6, 7-5 से पराजित किया।

रामकुमार को फ्रांस के क्रिस्टान लेमिसिन ने 7-5, 6-2 से पराजित किया। प्रजनेश ने भारतीय उम्मीदों को कायम रखते हुए तुर्की के सेम इलकेल को 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सजेंडर यूकिच से होगा।

Share this story