हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद पीएम करेंगे ‘रामलला के दर्शन-भूमि-पूजन’

हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद पीएम करेंगे ‘रामलला के दर्शन-भूमि-पूजन’


अयोध्या । भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या पर निर्मित होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे। भगवान हनुमान का पूजन अर्चन करेंगे, फिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट ने ट्वीट कर दी है।

ट्रस्ट के ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे और पूजन के बाद वे श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर पहुंच उनकी पूजा करेंगे। फिर वे भूमि-पूजन और मंचीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ट्रस्ट के मुताबिक इस आयोजन में देश-विदेश के 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की भूमि-पूजन में आमंत्रित किया गया है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। नृत्य गोपालदास महाराज, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

Share this story