24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नये मामले, कुल संक्रमित 59 लाख से ज्यादा

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नये मामले, कुल संक्रमित 59 लाख से ज्यादा

newspoint24.com/newsdesk

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार पहुंच गयी है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके कारण एक दिन बाद इसके सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के सक्रिय मामलों में नौ हजार से अधिक की गिरावट हुई और कुल सक्रिय मामले घटकर करीब 9.61 लाख रह गये। इससे पहले शुक्रवार को देश में स्वस्थ होने वाले लोगों से इसकी चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या 3437 अधिक थी। देश में शुक्रवार से पहले लगातार छह दिनों तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या से अधिक रही थी, जिसके कारण सक्रिय मामलों में गिरावट आई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नये मामले सामने आये हैं और 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम होकर 9,60,969 रह गये। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59 लाख का आंकड़ा पार कर 59,03,933 पर पहुंच गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 48,49,585 हो गयी है।

इसी अवधि में 1,089 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 93,379 पर पहंच गयी है। देश में सक्रिय मामले 16.28 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.14 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,214 कम होकर 2,73,190 हो गये हैं जबकि 416 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,761 हो गयी है। इस दौरान 19,592 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,806 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2925 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 98,493 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,417 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,50,302 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,670 कम होने से सक्रिय मामले 67,683 रह गये। राज्य में अब तक 5,608 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,88,169 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Share this story