75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

Newspoint24.com/newsdesk/

दिल्ली। देश भर के तमाम धार्मिक स्थल कल से खोले जा रहे है लगभग 75 दिनों से बंद आराधना स्थलों को कोरोना संकमण के प्रसार को रोकने के लिए बंद कर दिया गया था। अब जब खोलने की बात आई है तो सभी समुदायों के प्रार्थना स्थलों पर केंद्र और राज्य सरकारों की गाईड लाईन का पालन करने के लिए इनके प्रबंधक मुस्तैद है।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर
बद्रीनाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तैयारियां
75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

उत्तराखंड देश में कल (8 जून ) से धार्मिक स्थल खुल रहे हैं, इसके लिए बद्रीनाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तैयारियां चल रही हैं। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के सभी जरूरी एहतियात बरत रही है।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

वहीं केरल में तिरुवनंतपुरम का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर लोगों के लिए मंगलवार(9 जून) से खुल रहा है। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि -“हम केंद्र और राज्य सरकारों की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कर रहे हैं। हम लाइन लगाने के वर्चुअल सिस्टम की शुरुआत कर रहे हैं।”

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

तिरुमाला (आंध्र प्रदेश) में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) प्रशासन ने गुरुवार को घोषणा की कि भक्तों के लिए भगवान बालाजी के दर्शन 8 जून से उपयुक्त एहतियाती उपायों के साथ शुरू होंगे , टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और अतिरिक्त ईओ ए.वी. धर्म रेड्डी ने अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “समीक्षा बैठक में हमने चर्चा की कि भक्तों को भगवान बालाजी के दर्शन, परिवहन, आवास, लड्डू प्रसादम, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर कैसे ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा एक घंटे में कितने भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जा सकता है।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

देश भर में मस्जिदों में साफ सफाई का काम तेज है। मस्जिद में ज्यादा उम्र और 10 साल से छोटे बच्चों को अंदर आने की इजाज़त नहीं होगी ।लोग सैनेटाइजर टन्नल से प्रवेश करके ही अंदर आएंगे। पहले जुम्मा के दिन 10000 के करीब लोग नमाज़ अदा करने आते थे लेकिन अब 1000-1500 लोग ही नमाज़ अदा कर पाएंगे। मक़सूद इमरान इमाम जामिया मस्जिद, बेंगलुरू ने बताया की सरकारों की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जायेगा।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर


दिल्ली की जामा मस्जिद में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जामा मस्जिद को खोलने से पहले गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके मुताबिक मस्जिद में बिना मास्क के किसी को भी दाखिला नहीं मिलेगा। नमाज से पहले नमाज के बाद किसी भी तरह की मीटिंग नहीं होगी। सिर्फ फर्ज़ नमाजें पढ़ें और घर को जाएं। वुजू अपने घर से कर के आएं।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बीच फतेहपुरी मस्जिद में सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर


अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में तैयारियां कर ली गई हैं, मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगाए गए हैं।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

कालकाजी मंदिर में सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया-“मंदिर प्रशासन की ओर से सरकार की जितनी भी गाइडलाइंस हैं उनका पालन करने की पूरी तैयारी है।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

रथयात्रा के बीच ओडिशा में 30जून तक ट्रेनें और मंदिर बंद हैं । अधिकतर लोग जिनकी रोजी-रोटी टुरिज्म इंडस्ट्री से आती है, बेहद परेशान हैं ।पुरी होटल एसोसिएशन के सदस्य रबी साहु ने बताया-रथयात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है। यदि मंदिर बंद तो कुल पर्यटन बंद। इस तरह पुरी की अर्थव्यवस्था अभी पूरी तरह से बंद है।

75 दिनों के बाद देश भर में कल खुलेंगे मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे चर्च तैयारियां जोरों पर

दिल्ली में कल से खुलने को तैयार हैं। कैथेड्रल चर्च में सभी जरूरी उपाय किये जा रहे है।

Share this story