देश के 26 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले

देश के 26 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले
देश के 26 राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दस राज्यों को छोड़कर शेष सभी 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले घटे हैं।

आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3724 , कर्नाटक में 2734 और असम में 2692 सक्रिय मामले घटे हैं जबकि दिल्ली,गुजरात,हरियाणा, केरल,लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम,सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 50,129 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78.64 लाख हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 6,68,154 सक्रिय मामले हैं और अब तक 70.78 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। कोरोना से अबतक 1,18,534 लोगों की मौत भी हो गई हैं।

Share this story