बटलर-वोक्स की शानदार साझेदारी से लक्ष्य प्राप्त किया: रुट

बटलर-वोक्स की शानदार साझेदारी से लक्ष्य प्राप्त किया: रुट

Newspoint24.com/newsdesk/

मैनचेस्टर । पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली तीन विकेट से जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने जोस बटलर और क्रिस वोक्स की सराहना करते हुए कहा है कि इन दो बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी के दम पर टीम ने लक्ष्य प्राप्त किया।

विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर (75) और सातवें नंबर के बल्लेबाज वोक्स (नाबाद 84) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की मैच विजयी साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

रुट ने कहा, “यह लक्ष्य प्राप्त करना शानदार था। हमने इस मुकाबले में जो कोशिश की वो शानदार थी। अच्छे क्रिकेट का श्रेय हालांकि पाकिस्तान को जाता है। इस बीच वोक्स और बटलर के बीच साझेदारी बेहतरीन थी। हमें पता था कि हम यह विशेष जीत हासिल कर सकते हैं और आखिरी गर्मियों के बाद इस विश्वास को रोकना कठिन है।”

उन्होंने कहा, “हमारी टीम अपने ऊपर विश्वास रखती है और यही हमारा मजबूत पक्ष है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन करना बटलर को आता है और उन्होंने इसे साबित किया है। इससे पता चलता है कि नई गेंद का कोई असर नहीं क्योंकि वह लगातार स्पिनरों के खिलाफ अच्छे शॉट मार रहे थे। हमेशा सीरीज का पहला मुकाबला हारने से निराशा होती है लेकिन खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।”

Share this story