राजस्थान बोर्ड के 12वीं कॉमर्स में 94.49 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

राजस्थान बोर्ड के 12वीं कॉमर्स में 94.49 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को बारहवीं वाणिज्य वर्ग के परिणाम जारी कर दिए। बोर्ड के अजमेर कार्यालय स्थित केंद्रीय कॉन्फेंस हॉल में बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने परिणाम घोषित किया। राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी। लड़कियों का परिणाम 96.94 फीसदी रहा, जबकी लडक़ों का परिणाम 93.18 फीसदी रहा।

जारोली ने बताया कि परिणाम पिछले साल की तुलना में लगभग 3 फीसदी अधिक रहा। कुल 36 हजार 68 विद्यार्थियों में से 34 हजार 79 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 1 हजार 146 विद्यार्थी सप्लीमेंट्री लाए हैं। 12वीं कॉमर्स के लिए साल कुल 36549 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे। इनमें 23 हजार 934 लडक़े और 12 हजार 615 लड़कियां थीं। परीक्षा में कुल 36 हजार 68 विद्यार्थी बैठे। इनमें से 23 हजार 548 लडक़े और 12 हजार 520 लड़कियां थीं। कुल 34 हजार 79 विद्यार्थियों को उतीर्ण घोषित किया गया। इनमें 21 हजार 942 लडक़े और 12 हजार 137 लड़कियां हैं। परिणामों में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.94 प्रतिशत है, जबकि लडक़ों का 93.18 प्रतिशत परिणाम रहा। पिछले साल 91.46 प्रतिशत परिणाम रहा था। इस बार उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 94.49 है। इस हिसाब से इस बार करीब 3 प्रतिशत परिणाम अधिक रहा है।

परिणामों में 21 हजार 49 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 11 हजार 631 द्वितीय श्रेणी और 1 हजार 315 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 94 बच्चे उत्तीर्ण रहे और 1 हजार 146 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री घोषित की गई। प्रदेश के 6000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गईं थी।

अन्य कक्षाओं के परिणामों की तरह राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स में भी मेरिट जारी नहीं की। कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं। कॉमर्स के बाद आट्र्स का रिजल्ट आएगा। सबसे आखिरी में 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जो छात्र राज्य से बाहर है और परिवहन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके हैं या फिर कोरोना पॉजिटिव या क्वारेंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम में नहीं बैठ पाए हैं, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जाएगी। 8 जुलाई को राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी किया था।

Share this story