राजस्थान में कोरोना के सुबह 91 नये मामले सामने आये

राजस्थान में कोरोना के सुबह 91 नये मामले सामने आये

Newspoint24.com/newsdesk/

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सुबह 91 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर 16 हजार 387 हो गई वहीं एक और मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 380 पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 23 मामले कोटा जिले में सामने आये हैं। इसी तरह भरतपुर में 17, जयपुर में 15, करौली में 13, झुंझुनूं सात, पाली एवं सिरोही में पांच-पांच, दौसा में चार एवं अजमेर एवं बूंदी में एक-एक नया मामला सामने आया है। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3161, भरतपुर में 1454, पाली 1029, कोटा 608, अजमेर 480, सिरोही 400, झंझुनूं 330, दौसा 127, करोली 89 एवं बूंदी में 14 हो गई।

जोधपुर में कोरोना के एक मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 380 पहुंच गई वहीं जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई।

राज्य में अब तक अलवर में 400, बांसवाडा 93, बारां 64, बाडमेर 240, भीलवाड़ा 243, बीकानेर 229, चित्तौड़गढ 208, चूरु 289, धौलपुर 555, डूंगरपुर 425, हनुमानगढ 58,गंगानगर 50, जैसलमेर 102, जालौर 262, झालावाड़ 375, जोधपुर 2580, नागौर 609, प्रतापगढ 15, राजसमंद 227, सवाईमाधोपुर 91, सीकर 493, टोंक 200 एवं उदयपुर में 677 मामले सामने आ चुके है।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 57 हजार 137 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख 37 हजार 395 नेगेटिव मिले जबकि 3355की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 935 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 658 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

Share this story