वाराणसी में आज मिले 9 नए कोरोना संक्रमित, अब कुल 769 मरीज और 26 मौतें

वाराणसी में आज मिले 9 नए कोरोना संक्रमित, अब कुल 769 मरीज और 26 मौतें

Newspoint24.com/newsdesk/

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। वाराणसी में शनिवार को नौ और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के साथ ही यहां इस वैश्विक महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 769 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएचयू लैब प्राप्त 20 रिपोर्टों में नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इस प्रकार जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 769 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि 432 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 311 का इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य एहतियाती उपायों के अलावा अब तक 371 क्षेत्र कोविड हॉस्टस्पॉट बनाये गये हैं। इनमें से 142 ग्रीन, 42 ऑरेंज और 186 रेड क्षेत्र की श्रेणी में रखे गए हैं।

गौरतलब है कि संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक फिर लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। समान्य सेवाओं जुड़ी गतिविधियां बंद हैं।

Share this story