मराठवाड़ा में कोरोना के 863 नए मामले, 23 की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 863 नए मामले, 23 की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/वार्ता/

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 863 नए मामलों की पुष्टि की गयी तथा इस दौरान संक्रमण से 23 लोगों की भी मौत हो गयी।

मराठवाड़ा में 23 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 865 हो गयी है तथा अब तक कुल 24,388 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात हालांकि यह है कि इस क्षेत्र में अब तक 16112 मरीज स्वस्थ हो गए है और शेष संक्रमितों का विभ्भिन अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से यूनीवार्ता को प्राप्त आधिकरिक आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 204 मामले सामने आये और इस दौरान छह संक्रमितों की मौत हुई है।

इसके अलावा लातूर में 188 नए मामले और पांच की मौत, उस्मानाबाद में 127 नए मामले और तीन मौत, नांदेड़ में 117 नए मामले और दो की मौत, बीड में 50 नए मामले और दो लोगों की मौत ,जलना में 82 नए मामले और दो की मौत जबकि हिंगोली में आठ नए मामले और एक मौत और परभणी में कोरोना वायरस के 54 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

Share this story