पंजाब में कोरोना से 76 की मौत,1793 नये मामले

पंजाब में कोरोना से 76 की मौत,1793 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

चंडीगढ़ । पंजाब में कोरोना संक्रमण से आज 76 लोगों की मौत हुई जिसके बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3066 हो गई है।

पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज मोहाली में नौ, बठिंडा, जालंधर व कपूरथला में आठ-आठ, लुधियाना में सात, अमृतसर व होशियारपुर में छह-छह, गुरदासपुर व रोपड़ में पांच-पांच, पटियाला व संगरूर में चार-चार, फरीदकोट व तरण तारण में दो-दो और मानसा व शहीद भगत सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में संक्रमण के 1793 नये मामले सामने आये जबकि 2231 मरीज स्वस्थ हुए।

प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 105220 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 81475 ठीक हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 20679 है। इनमें से 443 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 76 मरीजों की हालत नाजुक बताई जाती है तथा वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

Share this story