देश के पांच राज्यों में कोरोना के 62.47 प्रतिशत सक्रिय मामले

देश के पांच राज्यों में कोरोना के 62.47 प्रतिशत सक्रिय मामले

Newspoint24.com/newsdesk/


नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है और इसके सर्वाधिक सक्रिय मामलें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में हैं।

देश में कोरोना के कुल 7,81,975 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 4,88,515 इन पांच राज्यों में हैं जो कुल सक्रिय मामलों का 62.47 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 193889, आंध्र प्रदेश में 99129, कर्नाटक में 88110, उत्तर प्रदेश में 54666 और तमिलनाडु में 52721 सक्रिय मामले हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 78,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,21,245 हो गयी है। वहीं इस दौरान 971 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 64,469 पर पहुंच गयी है। देश में इस दौरान 60,867 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,74,801 हो गयी है।

Share this story