हरियाणा में कोरोना के 617 नये मामले, अब कुल 26164 संक्रमित और 349 मौतें

हरियाणा में कोरोना के 617 नये मामले, अब कुल 26164 संक्रमित और 349 मौतें

चंडीगढ़, हरियाणा। कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 614 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 26164 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 349 लोगों की मौत हो चुकी है और 19793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6022 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.94 प्रतिशत, रिकवरी दर 75.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य में कोरोना मामले अब लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में कोरोना के अब तक सर्वाधिक कुल क्रमश: 6604 और 6465 मामले आ चुके हैं।

Share this story