जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर तथा कोटा उत्तर निगम के 250 वार्डों के लिए 58.96 फीसदी मतदान

जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर तथा कोटा उत्तर निगम के 250 वार्डों के लिए 58.96 फीसदी मतदान

Newspoint24.com/newsdesk/

-जयपुर हैरिटेज के लिए 56.45, जोधपुर उत्तर के लिए 61.88 व कोटा उत्तर के लिए 62.49 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

जयपुर। प्रदेश के जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर तथा कोटा उत्तर के लिए गुरुवार को हुए मतदान में तीनों निगम क्षेत्रों में मतदाताओं ने शहर की सरकार चुनने में उत्साह का प्रदर्शन किया। तीनों निगम क्षेत्रों में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक 58.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें जयपुर हैरिटेज के लिए 56.45, जोधपुर उत्तर के लिए 61.88 व कोटा उत्तर के लिए 62.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वार्ड पार्षद चुनने के लिए मताधिकार का उपयोग किया। तीनों निगमों के लिए कुल 16 लाख 54 हजार 592 मतदाताओं में से 9 लाख 75 हजार 619 मतदाताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवार का भाग्य ईवीएम में कैद किया। 

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार तीनों निगमों के लिए मतदान सवेरे साढ़े सात बजे आरंभ हुआ। शुरुआत में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। इस कारण सवेरे 10 बजे तक 18.30 फीसदी मतदान ही हुआ, लेकिन दिन चढऩे के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगना शुरु हो गई। दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत बढक़र 38.75 फीसदी और तीन बजे तक 49.46 फीसदी दर्ज किया गया।
जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 9 लाख 32 हजार 908 मतदाताओं में से 5 लाख 26 हजार 671 मतदाताओं ने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे का बटन दबाया। इसी तरह जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 3 लाख 88 हजार 892 मतदाताओं में से 2 लाख 40 हजार 653 मतदाताओं ने अपनी पसंद के उम्मीदवार का भाग्य ईवीएम में कैद किया। कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए 3 लाख 32 हजार 792 मतदाताओं में से 2 लाख 8 हजार 295 मतदाताओं ने शहर की सरकार चुनने में उत्साह का प्रदर्शन किया। जयपुर हैरिटेज के एक मतदान केन्द्र समेत तीनों निगमों में छिटपुट घटनाओं को छोडक़र मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
तीनों निगमों के लिए गुरुवार सुबह 7.30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सवेरे 10 बजे तक जयपुर हैरिटेज में 16.91, जोधपुर उत्तर में 20.43 तथा कोटा उत्तर निगम के लिए 19.71 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट देने के लिए सुबह से ही तीनों निगम क्षेत्रों में मतदाता बूथों पर अपना आईडी कार्ड लेकर पहुंचने लगे। सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों पर कम लोग ही मतदान करने पहुंचे, लेकिन दिन चढऩे के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगना शुरु हो गई। दोपहर 1 बजे तक जयपुर हैरिटेज में 37.08, जोधपुर उत्तर में 42.63 तथा कोटा उत्तर निगम के लिए 38.91 प्रतिशत मतदान हुआ। अपराह्न 3 बजे तक जयपुर हैरिटेज में 46.99, जोधपुर उत्तर में 53.30 तथा कोटा उत्तर निगम के लिए 51.89 प्रतिशत मतदान हुआ।
सीएम व प्रदेशाध्यक्षों की साख दांव पर
पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर के नगर निगमों के 250 वार्डों के लिए 951 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 2761 मतदान केंद्र बनाए गए। इन मतदान केंद्रों पर आठ पर्यवेक्षकों की निगरानी में 3393 ईवीएम मशीनों से मतदान कराया गया। चुनावों में सीएम अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व भाजपा-कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्षों समेत कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव के लिये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए। चुनाव के लिए प्रशासनिक मशीनरी भी पूरी तरह से पूरे दिन अलर्ट रही।
जयपुर में छिटपुट हंगामा
सवेरे जयपुर के महाराजा स्कूल छोटी चौपड़ पर एक मतदान केंद्र पर प्रत्याशी की पत्नी के अंदर खड़े रहने पर छिटपुट हंगामा हुआ। भाजपा प्रत्याशी बीना मेठी ने आरोप लगाया कि मतदान बूथ के अंदर कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी काफी देर तक अंदर खड़ी है और वह मतदान को प्रभावित कर रही है, इसलिए दोनों पक्ष अंदर आ गए और आमने-सामने हो गए लेकिन पुलिस ने समझा कर दोनों को बाहर निकाला।
जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान
किशनपोल विधानसभा से विधायक अमीन कागज़ी ने अपना वोट जालूपुरा स्थित गौड़ विप्र स्कूल वोट डाला। पूर्व महापौर और वर्तमान में कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ज्योति खण्डेलवाल ने पति शरद खण्डेलवाल संग किशनपोल बाजार स्थित राजकीय महाराजा बालिका विद्यालय में मतदान किया। हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बड़ोदिया बस्ती में पत्नी के साथ वोट किया। हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बड़ोदिया बस्ती में पत्नी के साथ मतदान किया। दोपहर 1 बजे पूर्व राजकुमारी और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने जनानी ड्योढी स्थित पेंशन कार्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने अपने परिवार के साथ वार्ड संख्या 46 में गीता आश्रम स्कूल सोडाला अजमेर रोड पर मतदान किया। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वार्ड 47 के मतदान केंद्र टिनी ब्लॉसम स्कूल में मतदान किया। पूर्व विधायक अशोक परनामी ने गीता भवन आदर्श नगर में वोट डाला।

Share this story