राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 574 नये मामले सामने आये

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 574 नये मामले सामने आये

Newspoint24.com/newsdesk/
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 574 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 23 हजार 748 हो गयी, जबकि छह संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 500 पार कर गयी है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले बीकानेर में 105 आये जबकि अजमेर में सात, अलवर में 45, बांसवाड़ा में दो, बारां में दो, बाड़मेर में 30, भरतपुर में 24, भीलवाड़ा में पांच, चुरु में आठ, दौसा में तीन, धौलपुर में दो, डूंगरपुर में सात, गंगानगर में एक, हनुमानगढ़ में चार, जयपुर में 53, जालौर में 45, झुंझुनू में चार, जोधपुर में 81, करौली में तीन, कोटा में एक, नागौर में 28, पाली में तीन, प्रतापगढ़ में तीन, राजसमंद में 14, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर में आठ, सिरोही में 18, टोंक में एक उदयपुर में 36 और तीन दूसरों राज्यों के संक्रमित मिले हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 10 लाख 32 हजार 198 सैम्पल लिये गये जिनमें 23 हजार 748 पोजिटिव, दस लाख तीन हजार 903 निगेटिव मिले। इनमें 4547 एक्टिव मामले हैं। अब तक 503 संक्रमितों की मौत हुइ है।

Share this story