एक दिन में 56,110 लोग कोरोनामुक्त, अब तक करीब 16.40 लाख स्वस्थ हुए

एक दिन में 56,110 लोग कोरोनामुक्त, अब तक करीब 16.40 लाख स्वस्थ हुए

Newspoint24.com/newsdesk/


नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकाेप के बीच इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 56 हजार से ज्यादा लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक करीब 16.40 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो गये हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 56,110 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 16,39,600 हो गयी है। इसी अवधि में 60,963 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 23,29,639 हो गयी है तथा 834 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 46,091 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 4019 बढ़कर 6,43,948 हो गये हैं।

देश में अब सक्रिय मामले 27.64 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 70.38 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.98 प्रतिशत है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 818 बढ़कर 1,48,860 हो गये तथा 256 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,306 हो गया। इस दौरान 10014 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,68435 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 176 कम होने से सक्रिय मामले 87,597 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2203 लोगों की मौत हुई है, वहीं 9113 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,54,749 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 302 घटी है और यहां अब 79614 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 86 बढ़कर 3398 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,05,599 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 289 कम होकर 52810 हो गये हैं तथा 5159 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 2,50,680 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 1120 बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले 48998 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2176 लोगों की मौत हुई है जबकि 80,589 मरीज ठीक हुए हैं।

खबर एक मिनट में यह भी पढ़े :


सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या 29,291 हो गयी है। राज्य में 413 लोगों की मौत हुई है जबकि 56,709 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25,846 सक्रिय मामले हैं तथा 2149 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 73,395 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 22,596 सक्रिय मामले हैं और 654 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 61,294 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 92 कम होकर 14024 हैं तथा 2,695 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 56,444 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 522 बढ़कर 10,868 हो गये हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4139 हो गयी है तथा अब तक 1,32,384 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1033, राजस्थान में 811, पंजाब में 636, हरियाणा में 500, जम्मू-कश्मीर में 490, ओडिशा में 296, झारखंड में 192, असम में 155, उत्तराखंड में 136, केरल में 120, छत्तीसगढ़ में 104, पुड्डुचेरी में 91, गोवा में 86, त्रिपुरा में 43, चंडीगढ़ में 26, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 21, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 12, लद्दाख में नौ, नागालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Share this story