मंगलवार देर रात तक 53,602 नये केस कोरोना मामले 56 लाख के पार

मंगलवार देर रात तक 53,602 नये केस कोरोना मामले 56 लाख के पार

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलोें में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितोें की संख्या अब 56 लाख से अधिक हो गयी है जबकि नये मामलों की तुलना में रोगमुक्त लोगों की संख्या में मामूली अंतर रहा।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक 53,602 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,13,722 हो गयी है। इस दौरान 534 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 89,499 हो गयी है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान

41,805 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 54,248 हो गयी है। देश में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले आज 9, 74, 446 है।

महाराष्ट्र 2,74, 623 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद कर्नाटक में 93,173 मामले और आंध्र प्रदेश में 71,465 सक्रिय मामले हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 17.54 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 80.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2,74,623 है। राज्य में संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9,16,348 हो गयी है। राज्य में अब तक 33,015 लोगों की मौत हुयी है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2708 की कमी हुई है और राज्य में अब 95,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8145 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,23,377 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और मंगलवार को 7,738 नये मामले सामने आये जबकि 51 और संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,39,302 हो गयी है। इस दौरान 10,555 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 5,62,376 हो गयी। इसी अवधि में 51 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5461 पहुंच गया है। राज्य में अभी 71,465 सक्रिय मामले हैं और इससे जुड़े लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1790 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 64,164 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5,135 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,89,594 मरीज ठीक हुए हैं।


तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 5337 नये मामले सामने आये जिसे मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 5,52,674 हो गयी। इसके साथ ही 76 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8947 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटो के दौरान 84, 730 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। यहां अब तक 66,40,058 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसी अवधि में 5406 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 4,97,377 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। तमिलनाडु में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 46,350 है।
केरल में सक्रिय मामले 39,354 हो गये तथा 553 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 98,724 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 34,033 हो गये हैं और 710 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,49,379 हो गयी है।


राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1156 घटने से यह संख्या 30,941 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,014 हो गयी है तथा अब तक 2,13,304 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 29,649 सक्रिय मामले हैं और 1052 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,44,073 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3182 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2.31 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 87 फीसदी से अधिक रही। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,31,484 हो गयी तथा 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4483 हो गयी है।राज्य में रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,02,030 हो गयी है तथा सक्रिय मामलों का आंकड़ा 24,971 पर पहुंच गया।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21,661 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 75,409 हो गयी है जबकि अब तक 2860 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,542 है तथा 83,618 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2007 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,305 हैं तथा 3336 लोगों की मौत हुई है और 1,04,964 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,539 हो गये हैं। राज्य में 870 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,56,242 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1352, हरियाणा में 1177, जम्मू-कश्मीर में 1024, छत्तीसगढ़ में 690, झारखंड में 626, असम में 578, उत्तराखंड में 501, पुड्डुचेरी में 467, गोवा में 360, त्रिपुरा में 251, चंडीगढ़ में 126, हिमाचल प्रदेश में 127, मणिपुर में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, लद्दाख में 50, मेघालय में 37, सिक्किम में 29, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share this story