कप्तान मनप्रीत सहित 5 हॉकी खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित, साई की विशेष निगरानी

कप्तान मनप्रीत सहित 5 हॉकी खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित, साई की विशेष निगरानी

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली । भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित टीम के पांच खिलाड़ी बेंगलुुरु स्थित ट्रेनिंग शिविर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है। मनप्रीत, सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक महीने भर के ब्रेक के बाद जब ट्रेनिंग में लौटे थे तो शुरुआत में इन खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव आए थे। साई ने बयान जारी कर बताया कि मनप्रीत और सुरेंदर में लक्षण दिखने के बाद कई खिलाड़ियों के दोबारा टेस्ट कराए गए थे।

बयान में कहा गया है, “क्वारेंटीन में रह रहे एथलीट अन्य एथलीटों के संपर्क में नहीं आए थे जो शिविर में मौजूद थे। कुछ खिलाड़ियों के नतीजे आना अभी बाकी है। खिलाड़ी शायद अपने घर से बेंगलुरु आते समय यात्रा के दौरान इस वायरस की चपेट में आए होंगे।”

यह पांचों खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित शिविर में रह रहे हैं और इनका इलाज साई के डॉक्टर तथा राज्य सरकार का एक डॉक्टर कर रहा है जिन्हें साई के निवेदन पर बुलाया गया है। साई ने मनीपाल अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए हैं जो खिलाड़ियों का इलाज कर रहे हैं।

खिलाड़ियों का इलाज कर रहे डॉ अविनाश एचआर ने कहा, “खिलाड़ियों का तापमान औऱ ऑक्सीजन स्तर नापा गया और सभी पांच खिलाड़ियों में इसके हल्के लक्षण पाए गए हैं। एक खिलाड़ी को छोड़कर अन्य चार खिलाड़ियों को बुखार नहीं है। यह खिलाड़ी ठीक हैं और हमने इन्हें इम्यूनिटी बूस्टर और दवाईयां दी है।

साई शिविर में खिलाड़ियों की 24 घंटे देखरेख के लिए साई के दो अधिकारियों को विशेष रूप से एथलीटों की निगरानी करने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रखा गया है।

मनप्रीत ने कहा, “मुझे खुशी है कि इन्होंने एथलीटों के लिए टेस्टिंग जरुरी कर दी है। सही कदम से इस बीमारी को सही समय में पहचानने में मदद मिली। मैं ठीक हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द सही हो जाउंगा।”

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “मैं लगातार इन पांचों खिलाड़ियों के संपर्क में हूं और वे अभी ठीक हैं। साई ने इन खिलाड़ियों को अच्छी देखभाल देने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। रसोइए इन खिलाड़ियों की इच्छानुसार विशेष खाना बना रहे हैं जिससे एथलीट काफी खुश हैं।”

Share this story