5 अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट सामूहिक चेतना

5 अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट सामूहिक चेतना

पीएम मोदी के एक आवाज पर पूरा देश एक जुट

3 अप्रैल को जारी वीडियो संदेश में देशवासियों से अपील की

और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा: PM

newspoint24.com/newsdesk/uni
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात नौ बजे नौ मिनट तक देशभर में लोगो ने घर की रोशनी बन्द कर घर के बाहर दीया और मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिए एकजुटता दिखाई और दीवाली जैसा उत्सव मनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने गत तीन अप्रैल को देश की जनता से आह्वान किया था कि लोग पांच अप्रैल को घर की सभी लाइट बन्द करके रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएं। देश के आम और खास सभी लोगों ने श्री मोदी के इस आह्वान पर अपने घरों की रोशनी बन्द कर दीपक और मोमबत्ती जलायी तथा एकजुटता का परिचय दिया।

वरिष्ठ बीजेपी लीडर एल के आडवाणी भी पीएम की मुहीम में शामिल हुये ।

Share this story