यूपी के कानपुर में मिले 479 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 3444 एक्टिव केस

यूपी के कानपुर में मिले 479 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 3444 एक्टिव केस

Newspoint24.com/newsdesk/

  • जनपद में 5895 लोग आ चुके हैं कोरोना की चपेट में, आज नौ की मौत

कानपुर । उत्तर की औद्योगिक राजधानी में अनलॉक के बाद से लगातार कोरोना का संक्रमण काल तेजी से फैल रहा है। इसी के चलते कोरोना के मरीज बराबर बढ़ रहे हैं और शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में भी 479 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इतने मरीज पहली बार जनपद में आये और स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन के भी माथे पर बल ला दिया। वहीं जनपद में तीन हजार से अधिक मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, इसके साथ ही 2233 मरीज सही भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि कोविड-19 की लैब से आयी जांच रिपोर्ट में बीते चौबीस घंटे में 479 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। यह मरीज श्यामनगर, किदवई नगर, जूही, मेडिकल कालेज परिसर, स्वरुप नगर, आजाद नगर, सिविल लाइन, नेहरु नगर, लालबंगला, बर्रा, गोविन्द नगर, परमपुरवा, नवाबगंज, पांडु नगर, दबौली, चकेरी, काकादेव, रावतपुर, शास्त्री नगर, आचार्य नगर, बेनाझावर, विकास नगर, कल्याणपुर, आर्यनगर, अशोक नगर, गुजैनी, रतनपुर पनकी, तलाक महल, तिलक नगर, तात्या टोपे नगर, कैंट, नौबस्ता, दहेली सुजानपुर, फेथफुलगंज, गांधीनगर, गोपाल नगर, दर्शनपुरवा, हरवंश मोहाल, हटिया बाजार, कमला नगर, कौशलपुरी, केशव नगर, खलासी लाइन, लाजपत नगर, सर्वोदय नगर, मसवानपुर, केशवपुरम, मूलगंज, नयागंज, नेताजी नगर, रेल बाजार, रामबाग, रावतपुर, साकेतनगर, विजयनगर, जाजमऊ, अनवरगंज, राजीव नगर, शारदा नगर, नौरैयाखेड़ा, चौबेपुर, घाटमपुर, फीलखाना, गणेश नगर, काकादेव, हर्षनगर, पटकापुर, नजीराबाद, जरौली, कृष्णानगर, सतवरी, सरसौल, गंगानगर, पटेल नगर, बंगाली मोहाल, यशोदा नगर, कमला नगर आदि क्षेत्रों से हैं।

नौ मरीजों की हुई मौत

सीएमओ ने बताया कि आज नौ कोरोना पॉजिटिव की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया कि लाटूश रोड निवासी 50 वर्षीय पुरुष, बर्रा निवासी 54 वर्षीय पुरुष,, के0डी0ए0 कालोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष, यशेदानगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष, शास्त्रीनगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष, आर0एफ0 बगिया क्रासिंग निवासी 39 वर्षीय पुरुष, मसवानपुर निवासी 57 वर्षीय पुरुष, काकादेव निवासी 65 वर्षीया महिला, मन्नीपुरवा निवासी 70 वर्षीया महिला कोरोना पीड़ित के साथ अन्य रोगों से भी ग्रसित थे। इन सभी का कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया और इनके संपर्क में आये लोगों के सैंपल भी लिए गये हैं। बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 44 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस पर उन्हें अस्पतालों से करतल ध्वनि के साथ विदा कर दिया गया है और यह लोग अपने-अपने घरों पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे। बताया कि आज शहरी क्षेत्र में कुल 562 टीमों ने 37149 घरों का सर्वे किया। जिसमें लक्ष्ण युक्त 169 व्यक्तियों को चिन्हित किया एवं 143 व्यक्तियों का सैम्पल जांच हेतु एकत्रित किया गया। आज जांच के लिए कुल 1950 सैंपल लिए गये।

Share this story