बस्ती जिले में सरयू नदी की बाढ़ से 45 गांव प्रभावित, पानी से घिरे 20 गांव

बस्ती जिले में सरयू नदी की बाढ़ से 45 गांव प्रभावित, पानी से घिरे 20 गांव

Newspoint24.com/newsdesk/

स्ती, उत्तर प्रदेश। बस्ती जिले में सरयू नदी की बाढ़ से 45 गांव प्रभावित हैं तथा 20 गांव पानी से घिरे हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान की जा रही है। आज यहां यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र तिवारी ने बताया है कि सरयू नदी की बाढ़ से जिले के हरैया तथा बस्ती तहसील के 45 गांव प्रभावित हैं इन ग्रामों की 15,000 से अधिक जनसंख्या बाढ़ और कटान का सामना कर रही है।

जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को सहायता देने के साथ ही 72 नावों को लगाया गया है। जिले में सरयू नदी खतरे के बिंदु 92.7 30 के बदले 93.00 0 पर बह रही है| नदी खतरे के बिंदु से 27 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है| नदी का रुख 1 घंटे प्रति सेंटीमीटर की दर से घटाव की ओर है ।

Share this story