दिल्ली में कोरोना के 4263 नए मामले, 36 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 4263  नए मामले, 36 की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/


नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4263 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4806 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 225796 हो गई है।

दिल्ली सरकार की मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 225796 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 4263 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 36 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4806 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3081 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 191203 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 29787 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 2246985 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 62669 लोगों की जांच हुई है। अबतक 1560 जोखिम क्षेत्र बनाए गए है वहीं 16576 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Share this story