प्रति एक लाख आबादी भारत में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले

प्रति एक लाख आबादी भारत में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

नयी दिल्ली | देश में गत सात दिनों के दौरान प्रति एक लाख व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के 42.5 नये मामले सामने आये जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 26 व्यक्ति प्रति एक लाख आबादी रहा।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि अगर अन्य देशों से इसकी तुलना करें तो गत सात दिनों के दौरान फ्रांस में प्रति एक लाख व्यक्ति में कोरोना के 126 नये मामले, अमेरिका में 92 नये मामले, ब्राजील में 89 नये मामले और ब्रटेन में 60 नये मामले सामने आये। इस अवधि में रूस में प्रति एक लाख आबादी 34 नये मामले और दक्षिण अफ्रीका में 16 नये मामले सामने आये।

श्री भूषण ने बताया कि प्रति एक लाख आबादी पर वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के 432 मामले हैं जबकि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर संक्रमण के 445 मामले हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत कम हैं। ब्राजील में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना संक्रमण के 2,219 मामले, अमेरिका में 2,117 मामले, दक्षिण अफ्रीका में 1,131, रूस में 795 , फ्रांस में 789 और ब्रिटेन में 641 मामले हैं।

वैश्विक परिदृश्य में अगर भारत में कोरोना संक्रमण के कारण मौत के मामलों को देखें तो यहां प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत होती है जबकि वैश्विक औसत करीब 13 व्यक्ति प्रति एक लाख व्यक्ति है। ब्राजील में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना संक्रमण के कारण 66 मौतें दर्ज की गयीं, ब्रिटेन में 62, अमेरिका में 61, फ्रांस में 48, दक्षिण अफ्रीका में 28 और रूस में 14 मौतें दर्ज की गयीं।

Share this story