उत्तराखंड में मिले कोरोना के 412 मरीज, 432 ठीक भी हुए

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 412 मरीज, 432 ठीक भी हुए

Newspoint24.com/newsdesk/

– राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 15,529, एक्टिव केस 4,355 हुए

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 412 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॉजिटिव प्राप्त हुई है। हालांकि इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई और 432 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 15,529 और राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4,355 हो गई है।


राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने सोमवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य में बागेश्वर जिले में एक, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 27, हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 25 और ऊधम सिंह नगर में 124 और उत्तरकाशी में 22 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण मिला है।

इस दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें 3 मरीजों की मौत एम्स (ऋषिकेश) में हुई और 3 मरीजों की मौत सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, देहरादून में हुई जबकि एक मरीज की मौत दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में हुई। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 207 मरीजों की मौत हो चुकी है और 55 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही राज्य से बाहर जा चुके हैं। 


उधर, राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 432 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। इनमें अल्मोड़ा जिले के 3, बागेश्वर के 3, चमोली के 9, चंपावत के 8, देहरादून के 77, हरिद्वार के 114, नैनीताल के 27, पौड़ी के 10, टिहरी के 57, ऊधम सिंह नगर के 71 और उत्तरकाशी के 46 मरीज हैं। इस तरह राज्य में फिलहाल 4,355 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में 43, बागेश्वर में 22, चमोली में 62, चंपावत में 68, देहरादून में 755, हरिद्वार में 1,039, नैनीताल में 698, पौड़ी में 98, पिथौरागढ़ में 17, रुद्रप्रयाग में 69, टिहरी में 128, ऊधम सिंह नगर में 1,201 और उत्तरकाशी में 155 एक्टिव मरीज हैं।

राज्य में आज 7,994 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 6,960 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 2,81,202 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 12,495 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट औसत 26.03 दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 70.27 प्रतिशत और अबतक जांचे गए सैम्पल के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की औसत दर 5.23 प्रतिशत हो गई है।

Share this story