ईरान में कोरोना संक्रमण के 4,103 नये मामले

ईरान में कोरोना संक्रमण के 4,103 नये मामले

Newspoint24.com/newsdesk/

तेहरान | ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,103 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,490 पर पहुंच गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादत लारी ने शनिवार देर रात को नियमित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान 253 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 30,123 पर पहुंच गया।

ईरान में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,23,921 लाेग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना के 4,721 मरीज गहन चिकित्सा केन्द्र (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

ईरान के 31 प्रांतों में से 26 प्रांत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। ईरान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।

Share this story