लॉकडाउन के दौरान मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में साइबर अपराध के 407 मामले

लॉकडाउन के दौरान  मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में साइबर अपराध के 407 मामले

Newspoint24.com / newsdesk / वार्ता /


मुंबई । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में साइबर अपराध के कुल 407 मामले दर्ज किए गए तथा इस संबंध में 214 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने शनिवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के मुताबिक टिकटॉक, फेसबुक, टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कदाचार के आरोप में 22 मई तक महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में 407 मामले दर्ज किए गए।महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने इन अपराधों का विश्लेषण कर बताया कि 171 मामले व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजने से जुड़े हुए हैं, 162 मामले फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने से जुड़े हैं जबकि 19 मामले टिकटॉक पर वीडियो साझा करने से जुड़े हुए हैं।


सात मामले टि्वटर पर भड़काऊ ट्वीट करने, चार मामले इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने जबकि 44 मामले यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का गलत इस्तेमाल करने के सामने आए हैं। इनमें से 102 आपत्तिजनक सामग्रियों को विभिन्न प्लेटफार्मों से हटा दिया गया है।

Share this story