उप्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,840 नये मामले

उप्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,840 नये मामले

उप्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,840 नये मामले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में अब तक24 लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की गयी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य में शुक्रवार तक एक दिन में 93,381 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी। कोविड-19 की जांच में 24 लाख का आकड़ा पार करते हुए राज्य में अब तक 24,18,809 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,840 नये मामले आये है। प्रदेश में 36,037 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 9,315 मरीज होम आइसोलेशन में, 1,114 प्राइवेट हास्पिटल में तथा 129 मरीज एल-1़ सेमी पेड फैसलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोविड अस्पतालों में है। होम आइसोलेशन के लिये निर्धारित शर्तों का पालन किया जाय। अब तक 51,354 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कुल 3,356 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,071 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 285 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के तहत 2,07,778 सर्विलांस टीम द्वारा 1,49,31,897 घरों के 7,56,14,060 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

Share this story