दिल्ली में कोरोना के 3816 नए मामले, 37 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 3816 नए मामले, 37 की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/


नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3816 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5051 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 253075 हो गई है।

दिल्ली सरकार की मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 53075 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3816 नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 37 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5051 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3097 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 216401 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

दिल्ली में 31623 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 2637753 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 59013 लोगों की जांच हुई है। अबतक 1937 जोखिम क्षेत्र बनाए गए हैं वहीं 18464 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Share this story