वाराणसी में कोरोना के 38 नए मरीज मिले , कुल 337 एक्टिव , अब तक 26 मृत्यु

वाराणसी में कोरोना के 38 नए मरीज मिले , कुल 337 एक्टिव , अब तक 26 मृत्यु

Newspoint24.com/newsdesk/
वाराणसी । वाराणसी में कोरोना संकट गहराने लगा है। शनिवार देर शाम 38 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में पिछले तीन दिन से कोरोना ने भयावह रूप लेना शुरु कर दिया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में पूर्वाहन तक 09 तथा सायं तक 29 कुल 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसमें 14 कोरोना मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाये गये।

जिलाधिकारी ने बताया कि मरीजों में पहला 20 वर्षीय 39 जीटीसी कैन्ट का सिपाही थाना कैंट, दूसरा 68 वर्षीय सूर्या अस्पताल का ड्राइवर अगस्त कुंडा थाना दशाश्वमेध, तीसरा 55 वर्षीय जैतपुरा हेल्थ सेंटर का वार्ड बॉय गिलट बाजार थाना शिवपुर, चौथा 32 वर्षीय बैंक ऑफ बड़ौदा गोदौलिया का जॉइंट मैनेजर तारकेश्वर नगर पश्चिम तारकेश्वर मंदिर के पीछे थाना मंडुआडीह, पांचवा 32 वर्षीय इंडियन ओवरसीज बैंक का कर्मी विभूति पैराडाइज अमर नगर कॉलोनी थाना सिगरा, छठा 20 वर्षीय बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मी त्रिलोचन बाजार गोलाघाट मुख्य डाकघर मच्छोदरी थाना आदमपुर, सातवां 62 वर्षीय माला बेचने का दुकानदार दाल मंडी गली नई सड़क काजीपुरा कला थाना दशाश्वमेध

आठवां 65 वर्षीय सिंह मेडिकल का चिकित्सक नवापुरा मलदहिया थाना कोतवाली, नवीं 45 वर्षीय महिला कालीमहाल लहंगपूरा थाना चेतगंज, दशवीं 27 वर्षीय महिला बड़ी पियरी कला थाना चौक, ग्यारहवा 1 वर्षीय बच्चा गौतम नगर लेन नंबर 4 सुसुवाही थाना लंका, बारहवां 9 माह का बच्चा गौतम नगर लेन नंबर 4 सुसुवाही थाना लंका, तेरहवा 8 वर्ष का बच्चा गौतम नगर लेन नंबर 4 सुसुवाही थाना लंका, 14वीं 27 वर्ष की घरेलू महिला गौतम नगर लेन नंबर 4 सुसुवाही थाना लंका, 15वां 30 वर्षीय डीएलडब्ल्यू का कर्मचारी गौतम नगर लेन नंबर 4 सुसुवाही थाना लंका, 16वीं 58 वर्षीय घरेलू महिला गौतम नगर लेन नंबर 4 सुसुवाही थाना लंका, 17वीं 38 वर्षीय मुगलसराय में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी संकट मोचन मंदिर के पास नरिया थाना लंका, 18वीं 61 वर्षीय महिला संकट मोचन मंदिर के पास नरिया थाना लंका, 19वां 54 वर्षीय प्राइवेट जॉब करने वाला सोनिया थाना सिगरा

20वां 75 वर्षीय इनकम टैक्स का वकील गोविंद जी नायक चौखंभा थाना चौक, 21वीं 63 वर्षीय घरेलू महिला गोविंद जी नायक चौखंबा थाना चौक, 22वीं 60 वर्षीय महिला लक्ष्मी निवास रमाकांत नगर थाना सिगरा, 23वां 30 वर्षीय छात्र लक्ष्मी निवास रमाकांत नगर थाना सिगरा, 24वां वर्षीय पुरुष गुजराती गली सोनिया थाना सिगरा, 25वां 39 वर्षीय पुरुष तुलसीपुर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, 26वीं 51 वर्षीय महिला सिद्धार्थ विहार अपार्टमेंट बिर्दोपुर महमूरगंज थाना सिगरा, 27वीं 13 वर्षीय बालिका गुजराती गली सोनिया थाना सिगरा

28वां बच्चा गुजराती गली सोनिया थाना सिगरा, 29वां 33 वर्षीय प्राइवेट जॉब करने वाला पुरुष घाट विजया बॉयज हॉस्टल थाना लंका, 30वीं 44 वर्षीय हाउसवाइफ महिला कॉलोनी उपकार हॉस्पिटल के पास सुंदरपुर थाना लंका, 31वीं 51 वर्षीय महिला न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, 32वीं वर्षीय फरीदाबाद में बैंक में काम करने वाली महिला भूतेश्वर थाना दशाश्वमेध, 33वां 65 वर्षीय पुरुष खोजवा थाना भेलूपुर, 34 वां 25 वर्षीय पुरुष खोजवा थाना भेलूपुर, 35वीं 27 वर्षीय महिला खोजवा थाना भेलूपुर, 36वीं 19 वर्षीय घरेलू महिला मुड़ेला सेंट जॉन स्कूल के पास थाना मंडुआडीह, 37वीं 38 वर्षीय घरेलू महिला मुड़ेला सेंट जॉन स्कूल के पास थाना मंडुवाडीह तथा 38वां 47 वर्षीय टेन्ट का व्यवसायी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर है।

तीसरा, चौथा, छठा, 11वां, 12वां, 13वां, 14वां, 15वां, 16वां, 33वां, 34वां, 35वां, 36वां तथा 37वां सहित कुल 14 कोरोना मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अन्य मरीजों के संबंध में कोई कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 798 हो गया है। 435 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर में है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 337 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि अगस्त कुंडा, तारकेश्वर नगर पश्चिम तारकेश्वर मंदिर के पीछे, विभूति पैराडाइज अमर नगर कॉलोनी, दालमंडी (नई सड़क), सिंह हॉस्पिटल (नवापुरा मलदहिया), लहंगपूरा कालीमहाल, संकट मोचन मंदिर के पास नरिया, नायक चौखंबा, तुलसीपुर, सिद्धार्थ बिहार अपार्टमेंट बिर्दोपुर, विजय बॉयज हॉस्टल सामने घाट तथा भूतेश्वर सहित 12 नए जोखिम इलाके बनेंगे। अब तक कुल 383 जोखिम इलाकों में से 193 रेड जोन में है। जबके 46 हॉटस्पॉट ऑरेंज जोन तथा 144 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में 239 जोखिम इलाके एक्टिव है।

Share this story