अजमेर में मिले 36 नये कोरोना संक्रमित, आंकड़ा बढ़कर 1517 पर पहुंचा

अजमेर में मिले 36 नये कोरोना संक्रमित, आंकड़ा बढ़कर 1517 पर पहुंचा

Newspoint24.com/newsdesk/

अजमेर, राजस्थान। अजमेर जिले में आज 36 नये कोरोना संक्रमित पोजिटिव मरीजों के मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विभा के अनुसार आज आए संक्रमित मरीजों में केकड़ी से 6, बिजयनगर से 3, किशनगढ़ से 2, नसीराबाद से 2 मामलों की पुष्टि हुई है। शेष अजमेर शहर से है। शहर में 36 पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद यह आंकड़ा अजमेर जिले का 1517 तक पहुंच गया है जबकि अधिकृत रूप से अस्पतालों में 34 मरीजों की मृत्यु हुई है।

जहां तक अजमेर संभाग का सवाल है आंकड़ों पर नजर डाले तो आज पुष्ट 35909 मामलों में से संभाग के चारों जिलों अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक से कुल 3543 मरीज सामने आए है यानी कि कोरोना के प्रारंभ से आज तक संभाग में करीब दस फीसदी मरीजों की आंकड़ों में पुष्टि हुई है।

अब यह आंकड़ा 36 हजार की ओर बढ़ने जा रहा है। इस आंकड़ों में अजमेर से 1517, नागौर से 1279, भीलवाड़ा से 485, तथा टोंक से 252 पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह अजमेर पहले पायदान पर और नागौर दूसरे पायदान पर है, भीलवाड़ा तीसरे तथा टोंक चैथे पायदान पर चल रहा है।

Share this story