दिल्ली में कोरोना के 3390 नए मामले, 41 की मौत  

दिल्ली में कोरोना के 3390 नए मामले, 41 की मौत  

Newspoint24.com/newsdesk/

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आए हैं जबकि 41 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5361 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 279715 हो गई है।  
 

दिल्ली सरकार की बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 279715  मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3390  नए मामले भी शामिल हैं। प्रदेश में 41 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5361 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3965 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 247446 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।  
 

दिल्ली में 26908 अभी एक्टिव केस हैं। अब तक 3079965  लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं पिछले 24 घण्टे 59807 लोगों की जांच हुई है। अबतक 2570 जोखिम क्षेत्र बनाए गए है वहीं 15657 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

Share this story