हिमाचल में कोरोना के 317 नए मरीज, सात ने तोड़ा दम

हिमाचल में कोरोना के 317 नए मरीज, सात ने तोड़ा दम

Newspoint24.com/newsdesk/

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप थम नहीं रहा है। प्रदेश भर में शनिवार को कोरोना के 317 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सभी 12 जिलों में कोरोना के मामले उजागर हुए हैं। इसके अलावा सात कोरोना मरीजों की जान भी गई है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा तीन, शिमला में दो, मंडी व उना में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई। शिमला में 63 और 70 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 70 व 53 साल के व्यक्ति और 45 साल की महिला, उना में 60 साल की महिला तथा मंडी में 66 साल के व्यक्ति की मृत्यु हुई है। सभी मृतक कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 159 हो गई है। सितंबर महीने में 133 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग के रात 9 बजे के बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सर्वाधिक 77 मामले पाॅजिटिव सोलन जिले में आए हैं। कांगड़ा में 55, शिमला में 49, मंडी में 42, बिलासपुर में 24, उना में 21, सिरमौर व कुल्लू में 13-13, चंबा में 11, हमीरपुर में 6, लाहौल-स्पीति में 4 और किन्नौर में 2 मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13996 पहुंच गया है। इनमें एक्टिव एक्टिव मामले 4104 हैं। अब तक 9710 कोरोना मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। शनिवार को 182 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी और अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घरों को लोैटे। अकेले मंडी जिला में 93 कोरोना मरीज ठीक हुए। उना में 26, कांगड़ा में 24, बिलासपुर में 14, कुल्लू में 12, हमीरपुर में 8, चंबा में 5 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ पाए गए। 

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य में अब तक 283642 लोगों के कोरोना टैस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 269161 निगेटिव आए हैं। 13996 की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जबकि 465 नमूनों की रिपोर्ट आना शेष है। 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोलन जिला कोरोना मामलों में पहले स्थान पर है, जहां संक्रमण के 2883 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2091, सिरमौर में 1731, मंडी में 1597, उना में 1224, शिमला में 1156, हमीरपुर में 865, चंबा में 798, बिलासपुर में 764, कुल्लू में 567, किन्नौर में 183 और लाहौल-स्पीति में 137 हैं।

Share this story