298 लोगों से दो करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को नहीं मिली ठगी की राशि

298 लोगों से दो करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को नहीं मिली ठगी की राशि

Newspoint24.com/newsdesk/

बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले के 298 लोगों के साथ दो करोड़ रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुटरू के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एच़ एच़ ठाकुर ने बताया कि दो साल पहले काेंडागांव के डीएनके काॅलोनी के निवासी गौरीशंकर दास ने जिले के 298 लोगों के साथ दो करोड़ की ठगी की थी।

उसने लोगों से यह राशि बोर खुदवाने, टेक्टर दिलाने, डोजर दिलवाने, शोरूम और पुरानी गाड़ियों के किस्त की रकम पटाने, एनएमडीसी में नौकरी लगाने के नाम पर ली थी। उसके खिलाफ ठगे गए कुटरू के युवक बोदीराम वाचम की शिकायत पर थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था।

कुटरू पुलिस उसे रायपुर के मोवा से गिरफ्तार किया है। उसके घर की तलाशी ली गई, लेकिन वहां राशि नहीं मिली। उसके पास से कुछ कागजात जप्त किए गए हैं। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share this story