छत्तीसगढ़ में मिले 2617 नए संक्रमित मरीज,19 की मौत

छत्तीसगढ़ में मिले 2617 नए संक्रमित मरीज,19 की मौत

Newspoint24.com/newsdesk/

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2617 नए संक्रमित मरीज मिले है,जबकि 19 संक्रमितों की मौत हो गई।इस दौरान 1176 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 2617 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 780 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 323, राजनांदगांव के 196,महासमुन्द के 184,धमतरी एवं रायगढ़ के 116-116,सुकमा के 110,दंतेवाड़ा के 106,बालोद के 98,बिलासपुर के 97,सरगुजा के 72,मुंगेली के 60,जांजगीर के 57,गरियाबन्द के 53,कोरबा के 37,बस्तर के 36,नारायणपुर के 33,सूरजपुर के 31, बलरामपुर के 30,बलौदा बाजार के 25,बेमेतरा के 21,कोरिया के 17 कवर्धा के 15 तथा अन्य राज्य के चार मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 1176 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान 19 संक्रमित मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 13 अन्य बीमारियों से भी पीडित थे।

राज्य में अभी तक कुल 918455 संभावित मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 84234 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 37489 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 36420 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 664 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Share this story